ज्ञान चंद इण्टर कॉलेज, डोईवाला, देहरादून के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग, फर्स्ट ऐड आदि ट्रेनिंग

हिमालयीय विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 08 फरवरी, 2023 को हिमालयीय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा ज्ञान चंद इण्टर कॉलेज, डोईवाला, देहरादून के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग, सी०पी०आर०, फर्स्ट ऐड, रोड साइड एक्सीडेंट केयर आदि की ट्रेनिंग के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमालयीय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ० अंजना विलियम्स, श्री रविंद्र सिंह, श्री चेतन गौड़ और नर्सिंग छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।