हिमालयीय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा “रक्तदान शिविर” का आयोजन

हिमालयीय विश्वविद्यालय परिसर में दिनांक 27/01/2023 को हिमालयीय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग द्वारा “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ० राजेश नैथानी के द्वारा भी रक्तदान किया गया। नर्सिंग प्राचार्य डॉ० अंजना विलियम्स ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) जे० पी० पचौरी ने नर्सिंग कॉलेज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन होने चाहिए। इस अवसर IMA ब्लड बैंक से 5 सदस्यों की टीम भी उपस्थित रही। कैंप में श्री पवन सिंह रावत, श्रीमती स्वाति पंत, श्रीमती निधि राणा, श्रीमती संगीता, श्रीमती प्रियंका रावत, डॉ० तन्मय वर्मा आदि उपस्थित रहे।