“Career Guidance Program for Girls” में छात्र छात्राओं की कैरियर काउन्सलिंग

हिमालयीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री चेतन गौड़ द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज, माजरी में समग्र शिक्षा (माध्यमिक) देहरादून के अंतर्गत “Career Guidance Program for Girls” में छात्र छात्राओं की कैरियर काउन्सलिंग की गयी। कार्यक्रम में सुश्री युक्ता मिश्रा माननीय एस डी एम डोईवाला, डॉ० सुमेर चंद रवि भूतपूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग, श्री अजय अखंडकर प्रधानाचार्य माजरी इण्टर कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माजरी इण्टर कॉलेज के शिक्षकों और छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।