अनुग्रह संस्था के द्वारा वृद्धों की देखभाल सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित

मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एन्ड एंपावरमेंट, भारत सरकार के सौजन्य से अनुग्रह संस्था के द्वारा हिमालयीय कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के सहयोग से हिमालयीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में वृद्धावस्था के लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं वृद्धों की देखभाल सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आसपास के गाँवों के बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण किया गया। निःशुल्क जांच शिविर के बाद अनुग्रह संस्था की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० आभा चौधरी द्वारा बुजुर्गों को उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जीवन के एक लम्बे अच्छे बुरे अनुभवों के पश्चात इस अवस्था में पहुंचना भी आज के दौर में आसान नहीं है इसलिए यह आवश्यक है कि इस आयु में भी वे अपने तन मन को स्वस्थ रखें। हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० जे. पी. पचौरी ने हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी इच्छुक बुजुर्गों के लिए माह में एक बार योग शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित कराये जाएंगे। इस अवसर पर हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ० अंजना विलियम्स ने बुजुर्गों को भावनात्मक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनने की अपील की। विश्वविद्यालय के योग विभाग से असि० प्रोफेसर डॉ० गजानन्द वानखेड़े ने बुजुर्गो के लिए सहज योग आसनो के द्वारा स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। फिजियोथेरेपी विभाग से साक्षी रमोला ने विभिन्न थरेपी की जानकारी प्रस्तुत की । हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग से डॉ० कृतिका जोशी ने वृद्धावस्था में शरीर के लिए सुपाच्य भोजन, मसालों, फलों और सब्जियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण, नर्सिंग फैकल्टी और छात्र छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगीता गुसाईं एवं शालिनी द्वारा किया गया।