अन्तर्राष्ट्रीय योग योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित योग जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन ग्राम अठूरवाला निकट इना-मीना-डीका पहला चौक में, स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव के लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज के योग शिक्षक डॉ० आशीष डोभाल ने सभी को योगाभ्यास कराते हुए स्वस्थ जीवन के लिए योग की महत्ता बताई ओर योगासन के समय रखने वाली सावधानियों के विषय में बताया ,
शिविर की व्यवस्था में श्री विनोद सिंह जी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर में स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विपिन कुमार भट्ट एवं विभाग के छात्र मोहित रावत, आकाश सिंह, कल्पना नेगी, वैष्णवी, वर्षा सिंह, सौरभ, श्रीमती गुड्डी देवी, आदि उपस्थित थे।