‘वेद एवं विश्वशांति’ की 17 वीं श्रृंखला का आयोजन

हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून में एमईआरयू, यूएमएलएसी व हिमालयीय विश्वविद्यालय ने ‘वेद एवं विश्वशांति’ की 17 वीं श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० ‘निशंक’ ने कहा कि वैदिक ज्ञान विज्ञान हमें विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करना सिखाता है और स्पष्ट करता है कि कैसे हम सकारात्मक परिवर्तन का सूत्रपात कर सकते हैं। नीदरलैंड से वर्चुअल माध्यम से जुड़े विशिष्ट अतिथि डॉ० राजा लुईस ने कहा कि भारत में वेद और ऋचाओं में ज्ञान का अथाह भंडार छुपा है। डॉ० सविता मोहन ने वेदों के महत्व को बताया। इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ० नीलिमा प्रकाश, उद्योगपति श्री मौलिक अग्रवाल, संस्था की उपाध्यक्षा सुश्री विदुषी निशंक, सचिव श्री बालकृष्ण चमोली, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अनिल झा, रजिस्ट्रार डॉ० अंजना विलियम्स एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।