Research Methodology Workshop

हिमालयीय विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ IQAC cell स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यमिनिटीज School of art and humanities और स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन School of journalism and mass communication के संयुक्त तत्वाधान में चल रही छह दिवसीय राष्ट्रीय शोध कार्यशाला research methodology workshop के द्वितीय दिवस का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय डॉ राजेश नैथानी एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः कालीन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ गुंजन नासा अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बल्लभगढ़ फरीदाबाद से उपस्थित रही जिन्होंने शोध परिकल्पनाओं के परीक्षण की सांख्यिकीय तकनीकों (Testing Hypothesis Statistically) के विषय में बताया शोध छात्रों की शोध परिकल्पना में होने वाली सांख्यिकी समस्या एवं तकनीकी कमियों का समाधान भी किया सत्र का मंच संचालन पुस्तकालय विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदु नवानी एवं अर्थशास्त्र विभाग की डॉ प्रिया बिष्ट ने किया द्वितीय सत्र दोपहर 1:30 से हुआ जिसमें प्रोफेसर दलजीत कौर उपस्थित रहीं। प्रोफेसर दलजीत कौर ने शोध में न्यादर्श चयन तकनीक Sampling Procedures की विधियों के विषय से अवगत कराया शोध छात्रों को न्यादर्श जयंत प्रविधि में आने वाली समस्याओं के समाधान बताएं इस सत्र का मंच संचालन डॉ पवन कुमार फिजिक्स डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया। तकनीकी सत्र में सहयोग के रूप में योग विभाग के डॉ विपिन डॉ अरविंद डॉक्टर कांता प्रसाद डॉक्टर वानखेड़े डॉ शोभा डॉक्टर प्रेम प्रकाश उपस्थित रहे ।