World Fitness Federation Yoga के Federation of Yogasana Sports में 2 स्वर्ण पदक

World Fitness Fedeartion Yoga के Federation of Yogasana Sports द्वारा हरिद्वार में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में हिमालयी विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में हिमालयीय विश्वविद्यालय की B.Sc योगा चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अमीशा रावत ने बालिका वर्ग के 19 से 22 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।, समान आयु वर्ग में B.Sc योगा द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंजली नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 से 22 आयु वर्ग के पुरूष वर्ग में B.Sc योगा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र मोहित रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं B.Sc योगा 6 सेमेस्टर के छात्र गौरव कृशाली ने षष्ठम स्थान प्राप्त किया। साथ ही हिमालयीय आयुर्वेदिक (पी०जी०) मेडिकल कॉलेज, एवं चिकित्सालय के योग विज्ञान विभाग की एम.ए योग द्वितीय सेमेस्टर (योगाचार्य प्रथम वर्ष) की छात्रा एकता रावत ने बालिका वर्ग के 22 से 25 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं BAMS 2020 बैच के छात्र राघव गुप्ता ने 19 से 22 आयु वर्ग के पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार संस्थान को कुल 6 पदक प्राप्त हुए। जिसमें 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त हुए। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त प्रतियोगिता में इन सभी विजेता प्रतिभागियों को नेशनल लेवल योगासन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।